Durga-2: भारत की ताकत में आर इजाफा होने वाला है. भारत में बने लेजर हथियार Durga-2 का DRDO बहुत जल्द टेस्ट करने वाला है. बताया जा रहा है कि यह एक डायरेक्टेड एनर्जी वेपन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्गा का पूरा नाम डायरेक्शनली अनरेस्ट्रिक्टेड रे-गन एरे (Directionally Unrestricted Ray-Gun Array) है. बता दें कि इस घातक हथियार का इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर किया जाएगा.
खबरों की मानें तो दुर्गा-2 ऐसा लेजर सिस्टम है, जो किसी बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल या फाइटर जेट को गिरा सकता है. इसी वजह से डीआरडीओ ने लेजर हथियार बनाना शुरू किया है.
इससे पहले जनवरी में डीआरडीओ द्वारा एक निजी कंपनी के सहयोग से विकसित असॉल्ट राइफल 'उग्रम' का अनावरण किया गया था.
Lok Sabha Polls: यूपी में कांग्रेस के हिस्से आएंगी ये सीटें, सपा के साथ सीट शेयरिंग फाइनल!