Durga Puja 2023: शारदीय नवरात्रि की झलक हर तरफ दिख रही है. जगह जगह पंडालों को सजाया जा चुका है. पश्चिम बंगाल में खूबसूरत और अनोखी थीम पर पंडाल लगाए जाते हैं. इसी में से एक है नदिया जिले के छोटे से शहर कल्याणी का लुमिनस पूजा पंडाल.
इस पंडाल को चीन के मकाऊ के ग्रांड होटल कसीनो लिज़बुआ के तर्ज पर बनाया गया है. 160 फीट ऊंचा बना ये पंडाल पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा और ऊंचा पंडाल माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर पंडाल की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
इसमें दिख रहा है कि पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है. पंडाल के अंदर और बाहर दोनों ही जगह खूबसूरत रोशनी से जगमगा रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि पंडाल में रंग-बिरंगी रोशनी एक अद्भुत छटा को बिखेर रहे हैं. ये रोशनी भव्य और शाही अंदाज में दिख रही हैं.
पंडाल को एक गुंबद का आकार भी दिया गया है. इसके अंदर कांच पर सुंदर तरीके से कारीगरी की गई है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहीं पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इस प्रसिद्ध पंडाल का उद्घाघटन किया, जिसके बाद से मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़े- Durga Puja 2023: इस बार 'डिज्नीलैंड' में दुर्गा पूजा! बिना पासपोर्ट के ही जाएं और दर्शन करें