Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा की शुरुआत रविवार से हो रही है. जगह-जगह पंडालों को सजाया जा चुका है. अपने अनोखे पंडालों के बारे में कोलकाता जाना जाता है. यहां की श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल की थीम इस बार पेरिस का डिज्नीलैंड रखा गया है.
सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को श्रीभूमि पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन किया. शनिवार से इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन अभी से पंडाल में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है.
बता दें कि मां दुर्गा की अद्भुत छटा देखते ही बन रही है. मां को पूरी तरह से सोने के गहनों से सजाया गया है. लोगों को आकर्षित करने के लिए लेजर लाइट भी लगाई गई है. यहां के हर कोने को गुलाबी रोशनी से सजाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Durga Puja 2023: मासिक धर्म को लेकर जागरुकता फैला रहा कोलकाता का ये दुर्गा पूजा पंडाल
बता दें कि श्रीभूमि लगातार 51 सालों से दुर्गा पंडाल लगा रहे हैं. इस प्रसिद्ध पंडाल में कई बड़े नेता और स्टार्स भी दर्शन पूजन के लिए शिरकत करते हैं. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापकों में से एक सुजीत बोस भी है. उन्होंने कहा कि इस बार ब्राजीलियाई स्टार रोनाल्डिन्हो और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी आएंगी.