Durga Puja: रविवार को महाअष्टमी के मौके पर मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना भक्त सुबह से ही कर रहे हैं. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार देखी जा रहा है. मां दुर्गा के जयकारे के साथ भक्त सुख समृद्धि और वैभव की कामना कर रहे हैं. ये तस्वीर मां दुर्गा के मशहूर दिल्ली के छतरपुर मंदिर की है जहां महाअष्टमी के दिन मां की आरती की गई.
नवरात्रि के मौके पर मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा है जहां मां की पूजा-अर्चना की जा रही है.
मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी को मोगरे का फूल अति प्रिय है। ऐसे में साधक को इस दिन मां के चरणों में इस फूल को अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही मां को नारियल की बर्फी और लड्डू अवश्य चढ़ाएं। क्योंकि मां का प्रिय भोग नारियल माना गया है
Durga Puja 2023: 11 लाख रुपये के सिक्कों से सजाया गया अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, देखें Video