पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर 24 जून को वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान रनवे पर टच डाउन किया. इनमें सुखोई, जगुआर, मिराज, तेजस और सी-130 जैसे एयरक्राफ्ट के साथ साथ हेलीकॉप्टर भी शामिल रहे. ये विमान एयरस्टिप पर रनवे को छूकर उड़ गए. वायु सेना के अधिकारी नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण के रूप में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमान का संचालन किया गया. फ्लाइट प्लेन के टच डाउन के लिए प्रशासन ने 24 जून और 25 जून को 3.5 किलोमीटर का बफर जोन बनाया है इसे शुक्रवार को वायुसेना को हैंडओवर किया गया. वायुसेना के इमरजैंसी लैंडिंग की विमान की प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए.
ये क्षेत्र लखनऊ से गाजीपुर तक बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सीतापुर जिले में आता है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन के वक्त भी वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान को उतार कर करतब दिखाए थे. उस वक्त पीएम मोदी ने भी एयरस्टिप क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे थे.