Dussehra 2023: देश भर में मंगलवार को विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. हर राज्य में रावण दहन कार्यक्रम में नेता और कई मंत्री शामिल हुए. आइये 5 ऐसे राज्यों को जानते हैं-
- महाराष्ट्र के मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में आजाद मैदान में 'रावण दहन' किया गया.
- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विजयादशमी समारोह में शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने सभी को विजयादशमी पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ये अवसर असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की जीत का है. बुराई, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. यही दशहरा उत्सव का संदेश है.
- राजस्थान के जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत विजयादशमी के अवसर पर 'रावण दहन' कार्यक्रम में शामिल हुए.
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित 'रावण दहन' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इसके अलावा दिल्ली के द्वारका-10 में पीएम नरेंद्री मोदी ने रावण दहन किया. वहीं, लवकुश रामलीला में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली एलजी वीके सक्सेना और कंगना रनौत शामिल हुईं. यहां पर कंगना रनौत के हाथों रावण दहन होगा. उधर, पीएम मोदी ने द्वारका-10 में चल रही रामलीला में रावण दहन किया.
इसके अलावा रामलीला मैदान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आदि नेता शामिल हुए.