दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जीत हुई है, जबकि वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट NSUI ने जीती है.
प्रेसिडेंट पद पर तुषार डेढ़ा (ABVP) जीत गए हैं. उन्हें 23 हजार 460 वोट मिले, जबकि NSUI के हितेश गुलिया को 20 हजार 345 वोट मिले. वाइस प्रेसिडेंट पद पर भि दहिया (NSUI) जीत गए हैं. सेक्रेटरी पद पर अपराजिता (ABVP) विजयी रही हैं. जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर सचिन बैसला (ABVP) की जीत हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की 4 सेंट्रल पोस्ट के लिए 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस से जुड़े नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), माकपा समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और CPI-ML (लिबरेशन) से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने चारों पदों पर उम्मीदवार उतारे थे.
प्रेसिडेंट पद पर तुषार डेढ़ा (ABVP), हितेश गुलिया (NSUI), आयशा अहमद (AISA) और आरिफ सिद्दिकी (SFI) शामिल हैं. वाइस प्रेसिडेंट पद पर सुशांत धनखड़ (ABVP), अभि दहिया (NSUI), अनुष्का चौधरी (AISA) और अंकित (SFI) मैदान में थे.
वहीं सेक्रेटरी पद के लिए अपराजिता (ABVP), यक्षना शर्मा (NSUI), आदित्य प्रताप सिंह (AISA) और अदिति त्यागी (SFI) से चुनाव लड़ रही हैं. ज्वॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट के लिए सचिन बैसला (ABVP), शुभम कुमार चौधरी (NSUI), अंजलि कुमारी (AISA) और निष्ठा सिंह (SFI) अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ABVP को जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रचार किया, जिससे ABVP को अपना वोट शेयर बढ़ाने में मदद मिली. ABVP के सभी विनर्स, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई.'