MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से एक बौने शख्स (Dwarf man) की दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है. जिसके पास आज जॉब इंटरव्यू (interviews) की लाइन लगी है लेकिन कुछ वक्त पहले तक ये नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे थे.
वीडियो में दिख रहे ये शख्स अंकेश कोष्ठी (Ankesh Koshthi) हैं, जिनका कद, करियर में ऊंचाईयों को छूने की इनकी चाहत के बीच आ गया. लेकिन, ये हालात बीती बात हो गई ...अब तो 3 फीट 7 इंच के कोष्ठी के पास 30 से ज्यादा इंटरव्यू लाइन्ड अप हैं, और वो एक दिन के विधायक बनने की तैयारी में भी हैं.
दरअसल, 28 वर्षीय कोष्ठी को MBA की डिग्री के बावजूद उनके कद के कारण नौकरी नहीं मिल रही थी, 2020 से, वो विभिन्न कंपनियों में ऐप्लिकेशन भेज रहे थे पर जवाब नहीं आ रहा था. लेकिन, ग्वालियर में स्थानीय विधायक प्रवीन पाठक से हुई मुलाकात ने उनकी किस्मत पलट दी. जिनके घर वो अपनी मां के आधार कार्ड करेक्शन के सिलसिले में गए थे.
इस दौरान उन्होंने प्रवीन से कद को लेकर अपने स्ट्रगल की कहानी भी बताई, जिसके बाद कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक अंकेश कोष्ठी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि विषम परिस्थियों के कारण युवक को नौकरी नहीं मिल रही है. फिर क्या था देखते ही देखते कोष्ठी को इंटरव्यू पर बुलानेवाली कंपनियों की लाइन लग गई . बताया जा रहा है अब कांग्रेस विधायक प्रवीन पाठक अंकेश को एक दिन का विधायक भी बनाने जा रहे हैं.