इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter) की बैट्री (Battery) फटने की वजह से मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद शहर ( Nizamabad) में मामला सामने आने के बाद नई चर्चा शुरू हो गई है. अंग्रेजी समाचार, टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के निजामाबाद शहर में Pure Electric Vehicle (PureEV) की बैट्री फटने की वजह से 80 वर्षीय बी रामास्वामी की मौत हो गई.
पूरा मामला क्या है? || E-Scooter Blast Case
बी. प्रकाश नाम के शख्स ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात 12.30 बजे चार्जिंग पर लगाया था. इसके बाद सुबह 4 बजे उसमें विस्फोट हो गया, यानी 3.30 घंटे में ही बैटरी फट गई. बैट्री फटने से स्कूटर में आग लग गई. आग को बुझाने की कोशिश में परिवार के कई लोगों ने कोशिश की. बी. प्रकाश के पिता रामास्वामी भी आग बुझाने गए लेकिन वह आग की चपेट में आ गए.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद रामास्वामी को इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, रामास्वामी का बेटा बी. प्रकाश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मालिक है. स्थानीय पुलिस ने PureEV बनाने वाली कंपनी के खिलाफ IPC की धारा 304-ए ( लापरवाही से मौत ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति Putin का सेना को मारियुपोल में यूक्रेन के अंतिम गढ़ पर हमला न करने का आदेश