Bengaluru: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को लेकर कहा कि ''सुरक्षा परिषद एक पुराने क्लब की तरह है, जहां कुछ ऐसे सदस्य हैं जो अपनी पकड़ छोड़ना नहीं चाहते हैं. वे क्लब पर नियंत्रण रखना चाहते हैं.'' जयशंकर ने आगे कहा कि ''ऐसे सदस्य ये चाहते हैं कि इसमें और नए सदस्यों को शामिल नहीं किया जाए. एक तरह से ये मानवीय असफलता है.''
एस जयशंकर ने कहा कि ''ये दुनिया को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र कम से कम प्रभावी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो वैश्विक भावना भी बता सकते हैं.''
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा कि ''आप दुनिया के 200 देशों से पूछें कि क्या आप सुधार चाहते हैं या नहीं चाहते हैं? बहुत बड़ी संख्या में देश कहेंगे कि हां, हम सुधार चाहते हैं."
Covid-19: केरल में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, 80 साल के बुजुर्ग की मौत