Houthi attacks on Red Sea: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई. जयशंकर और ब्लिंकन ने इजराइल-हमास के बीच युद्ध और यूक्रेन की स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 'अपने मित्र' ब्लिंकन से 'अच्छी बातचीत' की. उन्होंने कहा, ''हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा.''
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन संघर्ष से जुड़े घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ''2024 के लिए हमारे व्यापक सहयोग एजेंडे को हासिल करने के लिए उत्साहित हूं.''
वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकन ने जयशंकर के साथ ''सार्थक बातचीत की और अहम समुद्री क्षेत्रों में शिपिंग की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए अमेरिका-भारत साझेदारी पर चर्चा की.''
Myanmar border पर स्थिति चिंताजनक, आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले- हालात पर 'बारीकी से नजर'