Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा, हमीरपुर, कुल्लू समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार रात भूकंप के हल्के झटके और कुछ इलाकों में तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके 9 बजकर 34 मिनट और 32 सैकेंड पर महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 रही. जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का केंद्र बिंदु चम्बा रहा.
उपयुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि भूकंप के झटके से जिला में किसी प्रकार के जानो माल का नुकसान नहीं हुआ है. हिमाचल में लगातार भकूंप आते रहते हैं. भूकंप के संवेदी जोन-4 और 5 में हिमाचल के शिमला, मंडी, चंबा आते हैं. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक भूकंप चंबा में ही आते हैं. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज से 120 साल पहले 1905 में आज ही के दिन चार अप्रैल को एक विनाशकारी भूकंप आया था. उस दौरान कांगड़ा तबाह हो गया था.