Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-NCR सहित पंजाब, उत्तराखंड में भी भूकंप का असर देखा गया. काफी देर तक इसका असर रहा. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई.
भूकंप का असर इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी महसूस किया गया. भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. डर तब और बढ़ गया जब झटके काफी देर तक महसूस होते रहे. एक बार झटके खत्म हुए तो दोबारा तीव्र झटके आए.
ये भी देखें- Turkey Earthquake: तुर्की...टर्की या तुर्किये...जानिए भूकंप पीड़ित इस देश का नाम कैसे बदला ?