Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में देर रात भूकंप के तेज झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई. रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप का केन्द्र नेपाल का दोती जिला था जहां एक घर गिरने से 6 लोगों के मरने की खबर है.
Himachal Election: राहुल-प्रियंका पर बरसे CM योगी, कहा- देश में संकट के समय दोनों को याद आती है इटली
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है, बताया जा रहा है कि ये जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी. कई इलाकों में एक के बाद एक तीन झटके महसूस किये गए. इन झटकों के बाद फिर 3.15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया.
भूकंप के झटके करीब 1 मिनट तक रुक-रुककर लगते रहे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और यूपी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.