Earthquake: पीएम मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा. लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सोमवार रात 21:35 बजे भूकंप के ये तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. ये करगिल के उत्तर पश्चिम में 148 किलोमीटर दूर आया. भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.