Earthquake: मंगलवार को दोपहर के वक्त जब उत्तर भारत के लोग अपने काम में मशगूल थे तो अचानक धरती डोलने लगी. पंखे बिना करंट के घूमने लगे. टेबल कुर्सियां डगमगाने लगी. तब जाकर लोगों को एहसास हुआ कि भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हो रहे हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों और दफ्तरों के बाहर आ गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिला.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार को नेपाल में दो भूकंप आए. पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी, जो दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर नेपाल में आया. दूसरे की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई. यह दोपहर 2.51 पर महसूस किया गया.
भूकंप के ये झटके दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, देहरादून, बरेली, खटीमा और मुरादाबाद समेत कई शहरों में महसूस किए गए.
भूकंप के बाद अलग-अलग इलाकों के वीडियो सामने आने लगे हैं जिसमें लोग भागकर सुरक्षित स्थान की तरफ जाते दिखे. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि एक बार पूरे उत्तर भारत में धरती डोल गई. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में आधे घंटे में दो बार कांपी धरती, 6.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप