चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया DGP नियुक्त किया है. संजय मुखर्जी 1989 बैच के IPS ऑफिसर हैं. बता दें कि राजीव कुमार को सोमवार को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर पश्चिम बंगाल सरकार ने विवेक सहाय को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया था लेकिन अब EC ने संजय मुखर्जी को कमान सौंपी है. ECI सचिव राकेश कुमार ने एक नोटिफिकेशन में जानकारी दी कि डीजीपी पद के लिए संजय मुखर्जी के नाम को मंजूरी दे दी गई है.
बता दें कि राजीव कुमार को पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. सूत्रों ने कहा कि कुमार को अंतरिम व्यवस्था के रूप में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि अधिकारी को पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव प्रबंधन संबंधी ड्यूटी से हटा दिया गया था.
आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने विचार के लिए तीन अधिकारियों के नाम पेश किये, जिनमें विवेक सहाय, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार का नाम शामिल रहा. संयोग से, पूर्व में विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मार्च 2021 में आयोग द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा था. यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2021 राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में घायल हो गईं थीं.