देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और नेताओं की रैलियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने इन सभी 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिख वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें | Punjab Night Curfew: चन्नी सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू , जानिए पंजाब में क्या खुला-क्या बंद रहेगा?
आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सभी को वैक्सीन लगे. साथ ही निर्देश दिया है कि कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक का प्रतिशत अधिक होना चाहिए. साथ ही दूसरी डोज का प्रतिशत भी बढ़े. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मणिपुर में कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के कम प्रतिशत को लेकर चिंता भी जताई है.
बता दें कि भारत में 16 जनवरी 2021 से देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को पहली खुराक और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. साथ ही 3 जनवरी से 15-18 साल के एजग्रुप के लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें | Delhi: सफदरजंग अस्पताल के 23 रेजिडेंट डॉक्टर को हुआ कोरोना, सभी आइसोलेशन में