Delhi Liquor Scam: ED और CBI, BJP के गुंडे हैं...ये आरोप लगाए हैं आम आदमी पार्टी ने. दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के गुंडे की तरह बर्ताव कर रही हैं.
ANI के मुताबिक, सोमवार को आतिशी मार्लेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'ईडी बिना किसी सबूत के अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेज रही है. ईडी खुद कोई कोर्ट नहीं है. वे न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान नहीं कर रही है. ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, फिर भी वह लगातार एक के बाद एक समन भेज रहे हैं.'
आतिशी ने कहा, 'ईडी इंतजार नहीं कर रही है कि कोर्ट अपना फैसला सुनाए, इसलिए कभी समन देकर, कभी मीडिया में बयान देकर ईडी अपना राजानीतिक रंग दिखा रही है.'उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है भारतीय जनता पार्टी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. पीएम मोदी को केजरीवाल से डर लगता है. ये सब सिर्फ इसलिए हो रहा है, ताकि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोका जा सके.'
बता दें कि सोमवार को ईडी ने दावा किया था कि बीआरएस नेता के कविता ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर शराब घोटाले की साजिश रची.
इसे भी पढ़ें- Kejriwal Vs ED: शराब + जल बोर्ड घोटाला...केजरीवाल को अब ईडी के डबल समन, AAP आग बबूला