ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेल को चुनौती दी है. शुक्रवार को CM केजरीवाल की बेल के खिलाफ ED दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची. अहम ये है कि ED ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है और इस जमानत रद्द करने की अर्जी दायर की है.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली. जमानत मिलने की खबर जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर आई तो पूरी पार्टी जश्न में डूब गई. केजरीवाल के घर के बाहर पटाखें फोड़े जाने लगे. वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ा. बता दें कि केजरीवाल कल जेल से बाहर आ सकते हैं. वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी केजरीवाल की जमानत पर खुशी जाहिर की.
PM Modi: पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योग, बोले- आज पूरी दुनिया में बढ़ रहा आकर्षण...देखें Video