Delhi Jal Board: ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में शनिवार को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें एक कंपनी और 4 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. चार्जशीट में जल बोर्ड के पूर्व इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा, कॉन्ट्रेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, NBCC इंडिया लिमिटेड कंपनी के पूर्व जनरल मैनेजर डीके मित्तल, NKG इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और तेजिंदर सिंह को आरोपी बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में ईडी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने ठेका देने में भ्रष्टाचार किया. घूस की रकम आम आदमी पार्टी को इलेक्शन फंड के तौर पर दी गई. बता दें कि ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में कुल 8000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 140 पेज ऑपरेटिव पार्ट हैं.
ईडी के मुताबिक, NKG इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ठेका देने के बाद अरोड़ा ने नकद और बैंक खातों में रिश्वत ली और डीजेबी मामलों का प्रबंधन करने वाले विभिन्न लोगों को पैसा दिया, जिसमें "आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यक्ति" भी शामिल थे.
एजेंसी का आरोप है कि "रिश्वत की रकम चुनावी फंड के तौर पर आप को भी दी गई."
बता दें कि ईडी ने इस मामले में अरोड़ा और अग्रवाल को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: कांग्रेस दफ्तर पहुंची 'BJP की वॉशिंग मशीन'! पवन खेड़ा ने किए हैरान करने वाले दावे