ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने BBC इंडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है. FEMA यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को ED ने इस बारे में जानकारी दी है.
ऐसा पहली बार है जब बीबीसी के खिलाफ भारत में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है. इससे पहले इस साल फरवरी में भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी और कंपनी से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की थी. इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग अनियमितताओं के आरोपों को लेकर ये कार्रवाई की गई थी.