प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. खबर के मुताबिक ईडी (ED) ने ये छापेमारी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, महासमुंद और बिलासपुर में की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के करीबी अफसर, IAS अधिकारी, कुछ कारोबारी और CA भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईडी को इन अधिकारियों और कारोबारियों को लेकर करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें: UP News: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
इसके अलावा कोल माइनिंग और कंस्ट्रक्शन (Coal Mining and Construction) से जुड़े कारोबारियों के घरों पर भी ईडी का छापा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने जिन IAS अधिकारियों के यहां रेड मारी है, उनमें रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू का नाम भी शामिल है. इसके अलावा खनन विभाग के डायरेक्टर IAS अधिकारी जेपी मौर्या, मार्कफेड के एमडी और IAS समीर विश्नोई के यहां भी छापेमारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: MP News: पैर में था फ्रैक्चर, डॉक्टर ने प्लास्टर की जगह बांध दिया गत्ता
फिलहाल ईडी की इस कार्रवाई को लेकर अभी तक किसी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में स्टील और पावर प्लांट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.