ED Raid at Tejashwi House: बिहार (Bihar) के डिप्टी CM और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यावद (Tejashwi Yadav) के दिल्ली स्थित घर पर ED ने छापा मारा है. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक ईडी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर शुक्रवार सुबह पहुंची. जानकारी के मुताबिक लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है. हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है.
ED ने यह कर्रवाई लैंड फॉर जॉब के मामले में की है. इससे पहले शुक्रवार सुबह ED ने दिल्ली में लालू करीबियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा. वहीं, पटना में भी पार्टी के पूर्व विधायक और लालू यादव करीबी अबु दोजाना के घर पर छापेमारी की है.