ED Raid In CG: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी ने 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ में महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 5.39 करोड़ रुपये की नकदी और 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस जब्त किया गया है. ईडी ने इसकी जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जबकि भिलाई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में ईडी अधिकारी कुछ कथित 'बेनामी' बैंक अकाउंट की भी जांच कर रहे हैं, जिनमें लगभग 10 करोड़ रुपये जमा हैं.
ED का दावा- महादेव ऐप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए- रिपोर्ट