BYJU'S: ऑनलाइन एडुटेक प्लेटफॉर्म BYJU'S के सीईओ रवींद्रन बायजू (Raveendran Byju) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार को ईडी ने कंपनी के सीईओ (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित ऑफिस और रेजिडेंशियल परिसर पर छापे मारे और वहां से ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज और डिजीटल डाटा जब्त किया. ईडी ने एक बयान में बताया कि फेमा के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए. जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजीटल डेटा जब्त किए हैं.
ये भी देखे: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली विभिन्न शिकायतों के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए