ED ने पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर गुरुवार को छापेमारी की. बताया गया कि नगर निकाय भर्ती 'घोटाले' में ED ने ये कार्रवाई की. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के आवास पर भी ED की छापेमारी जारी है. इसके अलावा कोलकाता में 13 ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है.