National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी कर रही है. समाचार एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के साथ ही दिल्ली और कोलकाता समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है.
बता दें की प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है. हाल ही में सोनिया गांधी से तीन दिन तक पूछताछ की थी. तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. पूछताछ के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.