Delhi Liquor Scam : दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले (Delhi excise policy scam) के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री (KCR) की बेटी और BRS नेता के कविता (K Kavitha) का नाम सामने आया था. जिसके बाद ED ने शनिवार सुबह कविता को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया था. ED ने कविता से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को फिर पेश होने हो कहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान ED के अधिकारीयों ने कविता से उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया. बता दें शनिवार सुबह जब कविता ED दफ्तर के लिए निकली थी तो BRS समर्थकों ने जमकर उनके समर्थन में नारे लगाए थे.