National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ED की चल रही पूछताछ खत्म हो गई है. कांग्रेस नेता से ED से 8.30 घंटे तक पूछताछ की.
राहुल गांधी सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे. इस वक्त दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद है. राहुल गांधी ईडी दफ्तर से निकलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जा सकते हैं. बता दें कि राहुल की इस पेशी का कांग्रेस ने जोरदार तरीके से विरोध किया. पार्टी ने मोदी सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंं| Nupur Sharma Controversy: 'पैगंबर मोहम्मद की जय' बोलने वाले को देशनिकाला... Kuwait की यह कैसी डिप्लोमेसी?
दो राउंड में हुई पूछताछ
राहुल गांधी से सोमवार को दो राउंड में पूछताछ की गई. पहले राउंड की पूछताछ में 3 घंटे तक सवाल-जवाब पूछे गए...इसके बाद राहुल गांधी को लंच ब्रेक दिया गया. जिसमें वे अपनी बीमार मां सोनिया गांधी से अस्पताल में जाकर मिले. इसके बाद कांग्रेस सांसद से दूसरे राउंड की पूछताछ करीब साढ़े पांच घंटे चली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी से मंगलवार को भी पूछताछ हो सकती है. ईडी ने उन्हें समन किया है.