दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल का ED के दफ्तर में ही मेडिकल टेस्ट करवाया गया है जिसके बाद उनसे ED की पूछताछ शुरू हो गई है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें: Kejriwal के Arrest पर भड़के Raghav Chaddha, बोले- 'एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे