दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब ED ने दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है. शराब घोटाले में ED ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलाश गहलोत पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि हाल ही में कैलाश गहलोत ने ‘इंडिया विद केजरीवाल' टैगलाइन के साथ केजरीवाल का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें लिखा था, "पूरा देश दिल्ली के बेटे के साथ खड़ा है."
बता दें कि AAP समर्थक सड़कों पर उतरकर सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. AAP समर्थकों ने आरोप लगाया, "केंद्र सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और राजनीति के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है."
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़