ED summons Delhi CM Arvind Kejriwal: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं. ऐसे में यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
बता दें कि सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत अर्जी दी थी. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 6-8 महीने में ट्रायल पूरी करने का आदेश दिया. टॉप कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी पर फिर से याचिका दे सकते हैं.
Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को 'सुप्रीम' झटका, खारिज हुई जमानत अर्जी