Sanjay Raut ED Summon: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खास और सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) की मुश्किल बढ़ गई हैं. ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है. राउत को मंगलवार यानी 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर है कि संजय राउत को ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया है.
निदेशालय ने संजय राउत के अलीबाग में एक प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क कर दिया था. ईडी राउत के अलावा उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर चुका है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis : केंद्र की डफली पर नाच रहे बागी विधायक, सामना में शिवसेना ने बोला हमला
संजय राउत को समन भेजे जाने पर शिवसेना ने सवाल उठाया है. पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एजेंसी ने भाजपा के प्रति अपनी परमभक्ति का उदाहरण पेश किया है. इसी के तहत उन्हें समन जारी किया गया है.