आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी की शिकंजा सकता ही जा रहा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापे मारी और उनकी गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की टीम विधयाक अमानतुल्लाह के घर छापेमारी करने पहुंची है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने ये रेड पिछले साल अमानतुल्लाह खान के ऊपर लगे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर डाली है. दरअसल, अमानतुल्लाह पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है. पिछले साल एसीबी ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी.
अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से विधायक हैं. उन्होंने पहली बार 2015 में ओखला विधानसभा सीट से आप के टिकट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद साल 2020 में भी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में अमानतुल्लाह खान दिल्ली में सबसे अधिक मार्जिन से जीतने वाले विधायक चुने गए थे.