भारत में खाने-पीने वाली तेल कि बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को इंडोनेशिया से राहत एक बड़ी खबर मिली है. इंडोनेशिया 23 मई से पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर लगे बैन को हटा लेगा. जिसके बाद भारत में खाने के तेल की सप्लाई बढ़ाने में मदद मिलेगी और कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है. इंडोनेशिया ने ये फैसला पाम ऑयल सेक्टर में काम करने वाले 17 मिलियन यानि 1.70 करोड़ लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है.
दरअसल, 28 अप्रैल से इंडोनेशिया ने पाम तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. जिसके चलते पाम ऑयल के दामों में उछाल देखने को मिली थी. इस फैसले से भारत को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि भारत में पॉम ऑयल का सबसे बड़ा हिस्सा इंडोनेशिया से ही आयात होता है. दूसरा तथ्य ये भी है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई बाधित होने से भी भारत परेशान है.