Ukraine के सूमी (Sumi) में फंसी भारतीय छात्रा इशिका सरकार ने editorji के साथ EXCLUSIVE बातचीत में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि भारतीयों की हालात काफी बदतर है. वो भूख-प्यास से तड़प रहे हैं. उनके पास खाने के लिए सिर्फ चार ब्रेड के टुकड़े बच हैं. उनके पास पीने के लिए बस 5 लीटर पानी बचा है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: कीव के अस्पतलाल में जख्मी Harjot Singh की गुहार, कहा- 'मैं जीना चाहता हूं...'
उन्होंने कहा कि सूमी शहर में भारी बमबारी हो रही है और 700 छात्र (Indian Students) यहां फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास टॉयलेट जाने तक का पानी नहीं बचा है. सूमी में छात्र बर्फ पिघला पानी पी रहे हैं.
editorji के साथ लगातार यूक्रेन (Ukraine) से छात्र वीडियो शेयर करके अपनी खस्ताहालत के बारे में बता रहे हैं. छात्रों ने बताया कि वो सूमी से बॉर्डर (Border) जाने तक उन्हें कोई साधन नहीं मिल रहे हैं. अभी तक एक भी छात्रा का रेस्क्यू नहीं हुआ है. इससे पहले एक छात्रा सावित्री साही ने editorji को बाताया था कि सूमी में हालात किस कदर खराब हैं. उन्होंने भारत सरकार (Indian Government) से उन्हें बचाने की गुहार लगाई.