देश की शिक्षा नीति (Education Policy) में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. अब 6 साल की उम्र से छोटे बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में नहीं हो पाएगा. न्यू एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policy) के तहत ये बड़ा फैसला लिया जा रहा है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, बच्चों की शुरुआत के 5 साल उनके सीखने और फंडामेंटल स्टेज के होते हैं. ये फैसला पिछले साल लोकसभा में एक सवाल के पूछे जाने के बाद लिया गया है.
ये भी देखें: पंजाब पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश मौके पर ढेर
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र अलग-अलग हैं. जिसमें 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, नमें 6 साल की उम्र से पहले बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन लेने की अनुमति थी, जिसको अब बदल दिया जाएगा.
ये भी देखें: MP में निकली पटवारी की 6,775 वेकैंसी, 12 लाख आवेदकों में लाखों PhD, Bteh और MBA