'अग्निपथ योजना' ('Agnipath' scheme) के विरोध में भारत बंद (Bharat Bandh) का असर दिल्ली की सड़कों पर दिखा जहां घंटों गाडि़यां जाम में फंसी रही. दिल्ली पुलिस की चेकिंग के चलते सरहौल बॉर्डर पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) पर भी गाड़ियां घंटों लाइन में लगी रहीं. दिल्ली बॉर्डर पर तकरीबन हर तरफ लोगों को भारी ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा.
ये भी पढ़ें । Bharat Bandh: देशभर में दिख रहा 'भारत बंद' का असर...! दिल्ली से लेकर बिहार तक अलर्ट
दरअसल, 'अग्निपथ योजना' के विरोध में कई संगठनों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया था जिसके संबंध में दिल्ली पुलिस वाहनों की सख्ती से जांच कर रही थी. भारी ट्रैफिक जाम की असल वजह भी पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करना ही बना. नोएडा के ACP रणविजय सिंह ने बताया कि हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो. फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की गई है और करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें