रांची में बर्ड फ्लू फैलने की वजह से 4,000 से अधिक पक्षियों के मारे जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मारे गए पक्षियों को दफनाया जा रहा है. क्रेनों की मदद से मृत पक्षियों को गड्ढों में डालने का काम किया जा रहा है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची जिला प्रशासन हरकत में आया और तुरंत रिस्पॉन्स टीम का गठन किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए सैंपल में एच 5 एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की गई है. वहीं एक्शन प्लान बनाते हुए एपिसेंटर से 1 किलोमीटर के सर्किल में मुर्गी पालन से संबंधित सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक किलोमीटर के सर्किल में चिकन बेचने के साथ ही अंडे की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का आदेश है.
Chhattisgarh: दुर्घटनावश गोली चलने से सुरक्षाबल के जवान की मौत, एक अन्य घायल