Egypt Boat Fire: मिस्र (Egypt) के लाल सागर में रविवार को एक नाव में आग (Boat Fire) लगने के बाद तीन ब्रिटिश पर्यटकों के लापता होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 ब्रिटिश पर्यटकों (British tourists) सहित 27 लोग मारसा आलम शहर के तट से बोट पर सवार हुए थे. तभी समुंद्र के बीच में नाव में आग लग गई. इनमें से 12 ब्रिटिश पर्यटकों सहित 24 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है.
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. और इस घटना में शामिल ब्रिटेन के नागरिकों की मदद में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला हिसार, घरेलू विवाद में पत्नी और उसके भाइयों को मौत के घाट उतारा
बता दें कि इससे पहले लाल सागर में शार्क के हमले में एक रूसी व्यक्ति के मारे जाने के बाद समुद्र तटों को बंद कर दिया गया था. सीएनएन ने रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस का हवाले से बताया कि "रूसी महावाणिज्यदूत विक्टर वोरोपायेव के अनुसार 1999 में पैदा हुए एक रूसी नागरिक की शार्क के हमले में मौत हो गई"