देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती (Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti) के मद्देनजर सरकार की ओर सख्त गाइडलाइन (guideline) जारी की गई है. प्रशासन ने साफ कया है कि इस दौरान सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन या जुलूस (religious ceremony or procession) की अनुमति नहीं होगी. सभी धार्मिक कार्यक्रम घर के अंदर ही आयोजित किए जाएंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीनों त्योहार 22 अप्रैल को ही आयोजित होंगे.
इस संबंध में यूपी के प्रधान सचिव और विशेष पुलिस महानिदेशक (special director general of police) ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश जारी किए हैं. सभी फील्ड अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी धार्मिक आयोजन पहले से निर्धारित जगहों पर ही हों. केवल वही धार्मिक जुलूस निकाले जा सकेंगे जिनकी पहले से अनुमति मिली हुई है. प्रशासन ने कहा है कि हर महत्वपूर्ण घटना की वीडियोग्राफी कराई जानी चाहिए.