Eid al-Adha 2022: देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में नमाज अदा करने के लिए लोग पहुंचे. ईद की नमाज दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे अदा की गई, वहीं फतेहपुरी मस्जिद में 7:15 बजे और पार्लियामेंट स्थित मस्जिद में 8 बजे अदा की गई. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल दो बार ईद मनाई जाती है. एक ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. इसे रमजान को खत्म करते हुए मनाया जाता है. मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद बकरीद मनाई जाती है. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी देते हैं. इसको देखते हुए बाजारों में बकरे की काफी डिमांड रही. यूपी के गोरखपुर का बकरा बाजार गुलजार दिखा. यहां राज्य के कई इलाकों से बकरे मंगाए गये थे. मंडी में एक बकरे की कीमत 5 लाख भी थी.