पूरे देश में गुरुवार को बकरीद (bakrid) की धूम है. मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बकरीद की देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक बयान में कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर, मैं सभी नागरिकों, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. उन्होने कहा कि ईद उल अजहा प्रेम और बलिदान का प्रतीक है. ये त्योहार मानवता के लिए त्याग और निस्वार्थ सेवा भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. आइये हम संकल्प लें कि हम सभी समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव फैलाने की दिशा में काम करेंगे.