Eid-ul-Fitr 2024: ईद का पर्व रमजान महीने के अंत का प्रतीक है. रमजान महीने के खत्म होते ही ईद मनाई जाती है, लेकिन ईद की तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होती है. हालांकि सऊदी अरब ने ईद की तारीख का ऐलान कर दिया है. यहां पर 10 अप्रैल यानी कि बुधवार को ईद मनाई जाएगी. सऊदी अरब के एक दिन बाद ही भारत में ईद मनाई जाती है. यानी कि भारत में 11 अप्रैल को मुस्लिम भाई ईद का त्योहार मनाएंगे.
बता दें कि अगर 30वां रोजा 10 अप्रैल को रखा जाएगा और उस दिन चांद का दीदार हो जाता है, तो 11 अप्रैर को भारत में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.10 अप्रैल को ईद न सिर्फ सऊदी अरब, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में भी मनाई जाएगी.
हालांकि इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है. इस्लामी रूयत-ए-हिलाल (नया चांद देखना) के अनुसार, अर्धचंद्र को देखना एक धार्मिक प्रकिया है. नया चांद दिखने पर नया महीना शुरू होता है. रमजान के आखिर दिन इसी नए चांद को देखने के बाद शव्वाल महीना शुरू होता है और फिर ईद मनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- Sewai Recipe for Eid: सेवई के बिना अधूरा है ईद का त्योहार, आसान-से 3 स्टेप्स में बनाएं