विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.
एस जयशंकर लिखा कि, "कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिवारों से सोमवार सुबह मुलाकात की...इस बात पर जोर दिया गया कि भारत सरकार इस मुद्दे को सबसे ज्यादा जरूरी मान रही है और भारतीयों की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगी.
" जयशंकर ने कहा कि, "वो सभी परिवारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." इस दौरान जयशंकर ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि रिहाई के लिए सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है. बता दें कि कतर में जासूसी के आरोप में आठ भारतीयों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.
ये भी देखें: