लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान खत्म होने के बाद चार जून यानी मंगलवार को वोटों की गिनती होने जा रही है, लेकिन वोटों की गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग सोमवार यानी आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. ये पहली बार है, जब चुनाव आयोग ने मतदान के समाप्त होने पर पीसी बुलाई है. ऐसी संभावना है कि वोटिंग प्रतिशत से लेकर काउंटिग तक की जानकारी चुनाव आयोग दे सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों ने चुनाव आयोग से अलग-अलग कई मांगें की.
विपक्ष ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वोटों के गिनती के दिन लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए.
बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुरू हुआ मतदान सात चरणों में शनिवार को खत्म हुआ.
इसे भी पढ़ें- General Election: पश्चिम बंगाल में कुछ मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी