Election Result2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा का जोश काफी हाई दिख रहा है. 4 जून को रिजल्ट अपने पक्ष में आने की संभावनाओं को देखते हुए भाजपा अभी से ही जश्न मोड में आ चुकी है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा भव्य जश्न की तैयारी कर रही है. ऐसी खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन ही जश्न होगा. ये कार्यक्रम भारत मंडपम या कर्तव्य पथ पर आयोजित हो सकता है, जिसमें करीब 8 से 10 हजार लोगों के मौजूद होने की उम्मीद है. हालांकि फाइनल लोकेशन पर मुहर लगनी बाकी है.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना को अभी तक अंति रूम नहीं दिया गया है. लेकिन 9 जून को ही कार्यक्रम हो सकता है. बता दें कि 2019 में परिणाम घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ हफ्ते भर बाद 30 मई को शपथ ली थी.
इसे भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीने के लिए अब ज्यादा पैसे देगा इंडिया, जानें कितना बढ़ा दाम