Assembly Elections Results: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है.
मध्य प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनपर आश्रित बच्चों के पालन-पोषण और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिवराज सरकार 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) लेकर आई थी. इस योजना को 28 जनवरी 2023 को पूरे मध्य प्रदेश में लागू किए जाने की घोषणा की गयी थी. 15 मार्च 2023 को इसे लॉन्च किया गया.
शिवराज सिंह चौहान के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत शुरुआत में प्रदेश की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया था. इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को सरकार ने अक्टूबर महीने से बढ़ाते हुए 1250 रुपये कर दिया है. फिलहाल, प्रदेश की 1.3 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है.