PM Modi meets Sikh leaders of Afghanistan: पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू और सिख समुदाय (Sikh and Hindu community) के लोगों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बुरे वक्त में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. शनिवार को इन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अफगानी साफा पहनाया और सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को तलवार भी भेंट की.
UP Election: मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक EVM का पीछा करें, Akhilesh Yadav का कार्यकर्ताओं को आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अफगान मूल के भारतीय बांसरी लाल अरेंदेह से भी मुलाकात की. अरेंदेह को पिछले साल अफगानिस्तान में ही किडनैप कर लिया गया था और समझौते के बाद उन्हें रिहा किया गया था. इनके अलावा 2020 में तालिबान द्वार अगवा किए गए अफगान नागरिक निदान सिंह सचदेवा भी मौजूद रहे.
दरअसल अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय के लोग भारत से मदद की उम्मीद करते हैं. उनकी मुख्य मांगों में भारत की नागरिकता, वीजा, संपत्ति और अफगानिस्तान के गुरुद्वारों और मंदिरों का रखरखाव की सुरक्षा, सरकारी नौकरियों में अफगान हिंदुओं और सिखों के लिए नौकरियों में छूट है.